दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी : ई-साइकिल खरीदो, 5500 रुपये की सब्सिडी देगी सरकार !
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार जनता को ई-साइकिल उपलब्ध कराने की तैयारी में है। सरकार चाहती है कि जल्द इस तरह की साइकिलें दिल्ली की सड़कों पर आ सकें। इसे लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से शुक्रवार को साइकिलें बनाने वाली कंपनियों के अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें उनसे साइकिल तैयार करने के बारे में सुझाव लिए गए। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि साइकिलों को लेकर सभी तरह के मुद्दों पर चर्चा की गई। मगर अभी किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है। जल्द ही फिर से इन लोगों की बैठक बुलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इन तरह की साइकिलें लोगों के लिए उपलब्ध हो सकें। दिल्ली सरकार ई-साइकिल खरीदने पर लोगों को सब्सिडी देने जा रही है। सरकार 5500 रुपये की सब्सिडी देगी। दरअसल दिल्ली में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने ई-साइकिल की खरीद पर कीमत का 25 फीसद या अधिकतम 5500 रुपये तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसपर लोगों से आपत्तियां मांगी गई हैं। सुझाव के आधार पर इस प्रस्तावित योजना को ई-वाहन नीति में जोड़ा जाएगा। जारी किए गए प्रस्ताव के तहत ऐसी साइकिल को सब्सिडी की सुविधा मिलेगी, जिसमें बैटरी लगी हो और चालक की मदद से मोटर चले।