कार और बाईक की टक्कर में एक की मौत दूसरा घायल !
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव कालियावास मार्ग पर तेज रफतार ईको कार ने बाईक को टक्कर मारी । बाईक सवार एक की मौत दूसरा घायल हो गया । मृतक नीरज पुत्र अजीत सिहं फर्रूखनगर के वार्ड न० एक का रहने वाला था । पुलिस ने ईको गाडी सहित चालक को गिरफतार करके मामला दर्ज कर लिया है । पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है । जानकारी के अनुसार नीरज फर्रूखनगर के सुल्तानपुर मोड पर एलमुनियम की फिटिंग का कार्य करता था । रविवार सुबह बाईक पर नीरज अपने साथी के साथ गांव कालियावास में एलमुनियम की फिटिंग के कार्य से जा रहा था । जैसे ही उनकी बाईक कालियावास रोड पर राजा राम स्कूल के समीप पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रही ईको कार ने टक्कर मार दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है ।