किसान आंदोलन : टीकरी बॉर्डर पर लगातार बिगड़ रही किसानों की हालत, एक और पहुंचा अस्पताल !

बहादुरगढ़ : कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग लेकर यहां के टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाले किसानों की हालत लगातार बिगड़ रही है। शनिवार की रात को एक और किसान की हालत बिगड़ने के बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे राेहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया। इससे पहले चार किसानों की हालत बिगड़ चुकी है और एक मैेकेनिक सहायक समेत चार अन्य की माैत हो चुकी है। जिन किसानों की हालत बिगड़ी उनमें से मग्र सिंह को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जबकि गुरबचन सिंह, हीरा सिंह व एक अन्य को रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया। शनिवार की रात हिसार के 40 वर्षीय दिनेश की हालत बिगड़ गई।
एक मैकेनिक सहायक के कार में लगी आग में जिंदा जलने और तीन अन्य किसानों की हार्टअटैक व बीमार होने के बाद मौत का मामला गर्म है। चारों मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अस्पताल के सामने लगातार धरना चल रहा है। कई बार जाम लगाया जा चुका है। तीन शवों का अभी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। इनमें से दो बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल और एक रोहतक पीजीआइ में रखा गया है। प्रशासन का कहना है कि किसानों की मांग सरकार तक पहुंचा दी गई है। यह सरकार के स्तर का मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *