बेटी ने पुलिस चौकी में की शिकायत तो नहर में कूदी माँ !
पानीपत : बेटी ने पुलिस चौकी में मां की शिकायत की तो मां ने गुस्से में आकर पास ही में दिल्ली पैरलल नहर में छलांग लगा दी। महिला के पीछे दौड़ रहे तीन पुलिसकर्मियों ने भी नहर में छलांग लगा दी। नहर के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों ने हाथ की चेन बना दी। महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बेटी की शिकायत थी कि मां और चाचा उसे तंग करते हैं। वह शिकायत देने आई थी।
असंध नाका चौकी पर 18 वर्षीय एक युवती पहुंची। उसके पीछे उसकी मां भी आ गई। युवती ने बताया कि उसकी मां, चाचा के साथ मिलकर तंग करती है। चाचा पर आरोप भी लगाए। महिला इतनी आहत हुई कि वहीं पर रोने लगी। चौकी से ये कहकर निकली वह नहर में छलांग लगा देगी। महिला के इस तरह दौड़ने पर पुलिसकर्मी चौकन्ने हो गए। महिला को नहर में डूबती देख हवलदार रामराज और संजय, एसपीओ विकास ने नहर में छलांग दी। नहर के पास ही कुछ और पुलिसकर्मी मौजूद थे। हाथ से हाथ आगे बढ़ाकर तीनों पुलिसकर्मियों का हाथ पकड़ा। महिला को बाहर निकाला।