तीन महीने की सैलरी नहीं दी तो लूटे थे कारोबारी के 32 लाख !
नई दिल्ली : नजफगढ़ थाना पुलिस ने 32 लाख रुपए की लूट के मामले का खुलासा करते हुए पीड़ित को ही पूछताछ के बाद पकड़ लिया। जिसने खुद को मोटरसाइकिल की चाबी से घायल कर लिया था और अपने मालिक को फोन कर जानकारी दी थी कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे चाकू मारकर उससे 32 लाख रुपए लूट लिए है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित होमित के साथ उसके सगे भाई अमित को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि एक कारोबारी ने नजफगढ़ थाना में अपने कलेक्शन एजेंट से 32 लाख रुपए की लूट का मामला दर्ज करवाया गया था। एसएचओ सुनील कुमार, इंस्पेक्टर अजय कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। परंतु पुलिस को लूट की वारदात का कोई सबूत नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस का शक पीड़ित पर गया। जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, तो उसने बताया की उसके मालिक गिरीश वालिया ने तीन महीने से उसकी सैलरी नहीं दी है, जिसके कारण उसने कलेक्शन के रुपयों को हड़पने का प्लान बनाया और अपने भाई को भी इस प्लान में शामिल किया।
होमीत ने पहले खुद को बाइक की चाबी से घायल कर लिया और फिर अपने मालिक को यह जानकारी दी कि उससे 32 लाख रुपए लूट लिए गए हैं। इसी बीच उसने अपने भाई को भी वहां बुला लिया जो 32 लाख रुपयों को लेकर अपने गांव चला गया। पुलिस टीम ने छापेमारी कर पीड़ित के भाई अमित को भी गिरफ्तार कर लिया और उनके घर से 32 लाख रुपए बरामद कर लिए।