डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती समारोह में एकजुट हुआ पूर्वांचली समाज

-प्रवासी एकता मंच की ओर से सेक्टर 4 में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
गुरुग्राम: प्रवासी एकता मंच की ओर से भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती समारोह सेक्टर-4 के हुड्डा जिमखाना क्लब में धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद, जन नायक जनता पार्टी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा, मिसेज हरियाणा रह चुकी रीतु कटारिया, लोजपा की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष निशा शर्मा एवं डॉ शिवानी ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें गायक रत्नेश तिवारी एवं दिल्ली से आई गायिका पूनम पांडेय ने अपनी गायकी से लोगों का खूब मनोरंजन किया। अतिथियों का स्वागत प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह एवं उनकी समस्त टीम ने किया। इस संबंध में सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में गुरुग्राम की छठ घाट पूजा समितियों एवं लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को मुफ्त भोजन कराने वाली पूर्वांचली संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भोजपुरी महाकुम्भ को रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हमारी हमेशा से ही कोशिश रही है कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती समारोह के बहाने गुरुग्राम में रह रहे पूर्वांचली समाज को एकजुट किया जाय। इस बार भी समारोह के मौके पर गुरुग्राम की सभी प्रमुख पूर्वांचली संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।
समारोह में जिन पूर्वांचली संस्थाओं को सम्मानित किया गया उनमें प्रमुख हैं न्यू जन कल्याण संघ देवी लाल कॉलोनी, पूर्वांचल छठ पूजा एकता समिति सेक्टर-5, मिथिलांचल जन सेवा समिति पटेल नगर, छठ पूजा समिति देवी लाल नगर, छठ पूजा समिति बसई तालाब, छठ पूजा समिति सुशांत लोक कन्हई, दुर्गा पूजा समिति ओम बिहार, छठ पूजा समिति गढ़ी हसरू, भूमिजा मैथिली मंच मरूति कुंज, छठ पूजा समिति न्यू पालम विहार, दुर्गा पूजा समिति शीतला कॉलोनी, निराला युवा मंच सूरत नगर, राजपूत एकता समिति, यंग स्टार सेवा समिति, सृष्टि फाउंडेशन, कंस्ट्रक्शन लेबर वेलफेयर एसोसिएशन आदि। समारोह को सफल बनाने में प्रवासी एकता मंच के संरक्षक राम बालक चौरसिया, महासचिव मनीष सिंह, भगवान झा, विश्व विजय झा, वेदानंद तिवारी, मनोज झा आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *