कैदी ने जेल में किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी ने जेल प्रशासन पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

गुरुग्राम : भोंडसी जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी बंदी ने आत्महत्या का प्रयास किया। जेल प्रशासन ने बंदी को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जेल प्रशासन की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। आत्महत्या का प्रयास करने वाले बंदी की पत्नी ने जेल प्रशासन पर उसके पति को तंग कर पैसा वसूलने का आरोप लगाया है। उधर, तलाशी के दौरान जेल में अलग-अलग बंदियों से 9 मोबाइल व 6 बैटरी बरामद हुई है। भोंडसी पुलिस ने बरामद सभी मोबाइल कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ जेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के टेक चंद नगर का रहने वाला सुरजीत कटारिया जेल में बंद है। सजा के तौर पर जेल प्रशासन ने उसको चक्की में बंद कर रखा है। बैरक नंबर 3 में बंद सुरजीत ने रात के समय चक्की के ऊपर वाली खिड़की में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने उसको देखा तो तुरंत अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सुरजीत को तुरंत इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। वह अस्पताल में उपचाराधीन है। जेल उपाधीक्षक साजिद खान ने भोंडसी पुलिस को इसकी सूचना दी। साजिद खान ने पुलिस को सुरजीत के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने का आग्रह किया। इसके साथ ही जेल प्रशासन ने सुरजीत के साथ अन्य चार बंदियों के खिलाफ भी इस मामले में साजिश रचने की शिकायत दी है।
चरखी दादरी के भागवी गांव का वजीर सिंह, रेवाड़ी जिला के डालीवास गांव का इंद्रजीत, रेवाड़ी के बलढ़ान खुर्द का राकेश व रोहतक जिला के मोरखड़ी गांव का सोनू बंद है। जेल प्रशासन ने इन सभी के खिलाफ भी साजिश रचने का आरोप लगाया है। इन सभी आरोपितों के खिलाफ भी जेल प्रशासन ने मामला दर्ज करने की शिकायत की है। 29 नवंबर को सुरजीत के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया था। उसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जेल प्रशासन ने सजा के तौर पर सुरजीत को चक्की में बंद कर दिया था। सुरजीत की पत्नी ने जेल प्रशासन पर उसके पति को तंग करने का आरोप लगाया है। उसकी पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके पति से दस लाख रुपये मंगाने के लिए तंग किया जा रहा है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।
तलाशी के दौरान मिले 10 मोबाइल 
जिला जेल में बुधवार को शाम 5 बजे से 7 बजे तक सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बैरक-9 के इंचार्ज को बंदी जगदीश के पेंट की जेब से एक मोबाइल फोन मिला। उसके साथ ही एक बैटरी भी बरामद की गई। तलाशी अभियान के दौरान बैरक नंबर एक में राहुल की जेब से एक एप्पल का फोन बरामद किया गया। इसी बैरक में कौशल नामक बंदी के पास रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल मिला। बैरक नंबर-9 में आशीष नामक बंदी की जुराब से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बैरक नंबर 3 में बंदी मनिंदर की लोवर की जेब में मोबाइल फोन मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *