एसटीएफ हिसार ने दबोचे दो नशा तस्कर, 7 किलो 500 ग्राम अफीम व ब्रेजा कार बरामद

हिसार : स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अंतर्राज्यीय नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एसटीएफ हिसार की यूनिट ने निरीक्षक पवन के नेतृत्व में कार्य करते हुए दो नशा तस्करो को भारी मात्रा में अफीम सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है जो कि NDPS एक्ट के तहत वाणिज्यिक मात्रा की श्रेणी में आती है। टीम ने विश्वसनीय आसूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शुभा सिंह पुत्र प्यारा सिंह गांव डाचर थाना-निसिंग जिला करनाल व बलजीत सिंह उर्फ नीटू पुत्र इंद्रजीत सिंह वासी सरहिंद जिला फतेहगढ़ साहिब आज दिनांक 2.12.2020 को फीलिंग स्टेशन अँधेड़ा जिला करनाल के पास नाकेबंदी करके काबू किया। जिनसे एक कार ब्रेजा व 7.5 (साढ़े सात) किलोग्राम अफीम बरामद की है। उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना-सदर करनाल में NDPS एक्ट 1985 की धारा 18(सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी गई है।
जांच के दौरान इस मामले के आरंभिक सप्लायर के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच जारी है। इस मामले में एसटीएफ हिसार यूनिट के सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक पुरुषोत्तम, सिपाही अजय कुमार, सिपाही दिनेश कुमार व सिपाही सत्यनारायण ने महत्वपूर्ण व सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *