दिल्ली में घर में घुसकर मां-बेटी पर बरसाई गोलियां, मां की मौके पर ही मौत
नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक महिला और उसकी बेटी पर गोलियों से हमला कर दिया। इस हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि शमा खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी महक को पुलिस ने स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से महक को अब सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया है। शमा खान अपने परिवार के साथ मानसरोवर पार्क के जी ब्लॉक में चौथी मंजिल पर किराए पर रहती थीं। शमा अपने पति से अलग रहती थीं और उनके परिवार में उनकी तीन बेटियां थीं। पूरा परिवार सोमवार रात को घर पर था। शाम करीब 7.30 बजे एक व्यक्ति इंटरनेट लगाने के लिए उसके घर गया था, तभी दो बदमाश घर में घुस आए। उन्होंने महक पर हमला किया। जब शमा अपनी बेटी को बचाने के लिए आईं तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर रही है।