निकिता हत्याकांड : एसआईटी टीम ने सोहना में की छापेमारी !

गुरुग्राम : निकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी टीम ने सोमवार को सोहना के कबीर नगर में छापेमारी की, लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। दअसल, साल 2018 में निकिता किडनैपिंग मामले में बीएसपी नेता जावेद अहमद, मुख्य आरोपित के पिता जाकिर व उसकी मां असमीना को पेश होने के लिए 2 बार नोटिस दिए जा चुके हैं। लेकिन ये लोग पेश नहीं हुए। इसी के चलते टीम यहां रेड करने पहुंची थी। जब कोई नहीं मिला तो तीसरी बार नोटिस दिया गया।
गौरतलब है कि साल 2018 में निकिता के किडनैपिंग मामले को राजनीतिक दबाव से रफा-दफा कर दिया गया था। उसी को लेकर निकिता के पिता ने अदालत से परमिशन लेकर इस मामले को दोबारा ओपन किया है। एसआईटी टीम के एसआई श्यामवीर ने बताया कि इससे पहले टीम ने दो बार 41ए के तहत नोटिस दिए थे लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी पेश नहीं हुआ है, जिसे लेकर आज छापेमारी की गई है वह तीसरी बार नोटिस भी दिए हैं।
आरोप है कि साल 2018 में भी आरोपित लड़की को अपने साथ ले गया था। उस समय मामला थाना सिटी बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपित तौशीफ की उम्र 21 वर्ष है, आरोपित फिजियोथैरेपिस्ट का कोर्स कर रहा था, जोकि थर्ड ईयर में है। दूसरा आरोपित रेहान निवासी रेवासन मेवात का रहने वाला है। मामले की अब दोबारा जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *