काला कच्छा गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

मोहाली : पंजाब और हरियाणा में कत्ल व लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के वांछित काला कच्छा गिरोह के तीन बदमाशों को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान मैचिग निवासी मुरादाबाद, वसीम निवासी पटेर, यूपी व रमजान उर्फ कूडा निवासी कसूर बस्ती, दिल्ली जोकि मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है, के तौर पर हुई है। उक्त आरोपितों की गिरफ्तारी से वर्ष 2019-2020 में पंजाब व हरियाणा में हुए चार कत्ल मामलों सहित 13 लूट व डकैती की वारदात सॉल्व हुई हैं। इस गिरोह का किगपिन मैचिग बताया जा रहा है।
आरोपितों ने 14/15 नवंबर की रात मुल्लांपुर के गांव माजरा में दो फार्म हाउस में कत्ल व डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पहली वारदात में संत कबीर फार्म हाउस गांव माजरा के अंदर आरोपितों ने फार्म हाउस पर सो रहे नौकरों पर हमला कर एक नेपाली केयरटेकर का कत्ल कर दिया था। जबकि उसके पारिवारिक मेंबरों को घायल कर बंदी बनाकर उनसे सोने, चांदी के गहने व नकदी लूट ली थी। इस गिरोह ने उसी रात कुलदीप फार्म हाउस पर जाकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया था। इस फार्म हाउस में रहते मजदूरों व उनके परिवारिक मेंबरों पर हमला कर उनके भी सोने चांदी के गहने व कैश छीन लिया था और बाहर से दरवाजे लगाकर उन्हें अंदर बंद कर गए थे। मुल्लांपुर थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *