हरियाणा में सभी स्कूल अगले और 10 दिन तक बंद रखे जाएंगे
चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने स्कूलों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने अब स्कूलों को लेकर फैसला लिया है कि हरियाणा में सभी स्कूल अगले और 10 दिन तक बंद रखे जाएंगे। गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत शिक्षा विभाग को भी अवगत करवा दिया है। यहां बता दें कि स्कूलों में 450 से अधिक विद्यार्थियों व 50 से अधिक शिक्षकों के पॉजिटिव मिलने के बाद 20 से 30 नवंबर तक के स्कूल बंद किए थे।
कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के किसानों के दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा किए ट्वीट पर विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, कृषि कानून पूरे देश के लिए आया है। उन्होंने कहा कि पंजाब को छोड़कर पूरे देश के किसानों ने इन्हें स्वीकार कर लिया, लेकिन पंजाब में अमरेंद्र सिंह की इंजीनियरिंग की वजह से यह आंदोलन हुआ। विज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने किसानों को बात करने के लिए बुलाया है। अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल द्वारा पीएम मोदी पर टिप्पणी करने पर विज ने कहा कि अब न जाने राहुल गांधी को कौन ज्ञान देता है और कौन आंकड़े समझता है।