बीमा कराने के नाम पर युवक से 23 लाख ठगे
फरीदाबाद : बीमा के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक से करीब 23 लाख रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम ब्रांच ओल्ड फरीदाबाद ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-57 निवासी यशपाल ने बताया कि साल 2008 में उन्होंने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से बीमा कराया था, जो 2018 में पूरा हो गया। इस पॉलिसी में 1 लाख 32 हजार रुपये मिलने थे। 4 नवंबर 2019 को सचिन नामक व्यक्ति का फोन उसके पास आया। सचिन ने बताया कि वह मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से बोल रहा है। उसने बताया कि उनकी पॉलिसी को क्या वह रिन्यू कर दे, क्योंकि कंपनी ने एक अच्छी स्कीम चलाई है। अगले छह महीने बाद आपको 4 लाख 25 हजार रुपये मिल जाएंगे। सचिन के कहने पर उन्होंने बीमा कंपनी के अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी उन्होंने सचिन के कहने पर उन्होंने कई कंपनियों करीब 23 लाख रुपये इंवेस्ट किए। इसके बाद सचिन ने फोन पर बताया कि अभी लॉकडाउन की वजह से ऑफिस नहीं जाना हो रहा है। सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं। उनका चेक घर पर ही पहुंच जाएगा। इस तरह आरोपी उन्हें बहकाता रहा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।