रोहतक में महिला की चाकू से गोदकर हत्या !

-पुलिस को शक, लूट के इरादे से की गयी हत्या
रोहतक : रोहतक शहर के भीड़भाड़ वाले रिहायशी क्षेत्र केवलगंज में महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घर में लूटपाट भी की गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में लूटपाट के इरादे से ही वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सीमेंट कारोबारी राहुल जैन की मां 55 वर्षीय सुनीता पत्नी घनश्याम जैन वीरवार को घर में अकेली थी। शाम को उसकी जेठानी रीना घर गई तो सुनीता खून से लथपथ पड़ी थी। उसने इसकी सूचना राहुल व परिवार के सदस्यों को दी। सुनीता को पहले निजी अस्पताल और बाद में उसे पीजीआइएमएस के इमरजेंसी वार्ड में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल एक्सपर्ट डा. सरोज मलिक दहिया को जांच के लिए बुलाया। एफएसएल एक्सपर्ट टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया। हमलावरों ने चाकू से सुनीता की गर्दन और पेट पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हुई है। घर के फर्श पर खून भी बिखरा पड़ा था। हमलावरों की संख्या दो या इससे अधिक होने की आशंका है। पुलिस आसपास मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
घर की रसोई में भी सामान बिखरा पड़ा था। सिलेंडर भी नीचे गिरा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि सुनीता पर रसोई में काम करते वक्त हमलावरों ने हमला किया है। मृतका ने हमलावरों के साथ संघर्ष भी किया है। यह भी हो सकता है कि महिला के आभूषण या अन्य कीमती सामान लूटने का प्रयास किया गया हो और विरोध करने पर हमला किया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *