दिल्ली पुलिस ने दबोचे अवैध हथियारों के सौदागर

-8 ऑटोमैटिक पिस्तौल और 7 ​सिंगल शॉट गन बरामद
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन शातिर हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की बड़ी खेप लाकर दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधियों को सप्लाई करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों सबीर, अस्गर और जहूल के पास से 8 ऑटोमैटिक पिस्तौल और 7 ​सिंगल शॉट गन बरामद की है। इनमें से आरोपी सबीर और अस्गर जहां राजस्थान के रहने वाले हैं, वहीं आरोपी जहूल हरियाणा का रहने वाला है।
स्पेशल सेल पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सबीर मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी कर उसे ट्रक में छुपाकर दिल्ली में अपने साथियों के साथ सप्लाई करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसीपी अत्तर सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और इंस्पेक्टर आलोक वाजपेयी लगातार अवैध हथियार तस्करी का रैकेट चलाने वालों की निगरानी कर रहे थे। इस बीच एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम को पता चला कि हथियारों की बड़ी खेप लेकर कुछ हथियार तस्कर 26 नवम्बर देर रात एमबी रोड पर आने वाले हैं।पुलिस टीम ने संगम विहार इलाके में सेंट्रल स्कूल के पास ट्रैप लगाई और आरोपियों को दबोचकर उनसे सभी अवैध हथियार जब्त कर लिए। आरोपी सबीर ने बताया कि वह ट्रक चालक है और अस्गर के इशारे पर हथियारों की खेप ट्रक में छुपाकर उनकी सप्लाई करता था। इस काम में खास तौर पर से मध्य प्रदेश के खारगांव, सेंधवा, धार, बुहहानपुर जैसी जगहों पर सक्रिय हथियार तस्कर जुटे हुए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपी पांच साल से भी ज्यादा समय से हथियारों की तस्करी कर रहे हैं और सैकड़ों की संख्या में अपराधियों तक हथियार पहुंचा चुके हैं।​ फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ करते हुए इस रैकेट में शामिल अन्य तस्करों का पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *