प्रदेश सरकार की 26 योजनाओं की दी जानकारी : सतीश खोला
रेवाड़ी : भाजपा नेता सतीश खोला ने बताया कि आज कार्यालय पर लगभग आए दर्जनों लोगों को पार्टी की नीतियों व प्रदेश सरकार की 26 योजनाओं की जानकारी देकर आनंद तितरपुर, धर्मेंद्र तितरपुर, किशनलाल मुक्तिवाड़ा, राजाराम जोनावास, प्रेम बालियर खुर्द, सुनीता आजाद नगर, मिसरो गोकलगढ़, प्रभु दयाल रावलीहट, नीलम तितरपुर, ममता धारूहेड़ा, अमर सिंह धारूहेड़ा, दर्शना आजाद चौक, विवेक शर्मा छिपटवाड़ा, सुरेंद्र शर्मा सैक्टर 3, उषा धारूहेड़ा, निकी जाट भुरथल, मीना जाट भुरथल, कैलाश गोकलगढ़, कपिल बालियर खुर्द, अभिषेक गोकलगढ़, अमित गोकलगढ़, मंजू नई आबादी, कांता धारूहेड़ा, सरोज कायस्थवाडा, शशि कायस्थवाडा, कृष्णा कायस्थवाडा, सुमित्रा धारूहेड़ा, कृष्णा धारूहेड़ा, जतिन धारूहेड़ा, रोशनी अजय नगर, कमलेश बुढपुर, शिल्पा बुढपुर, को योजनाओं से लाभान्वित करवाया।