दुर्घटना में बाइक सवार गर्भवती महिला सहित तीन की मौत

पुन्हाना: पुन्हाना-लुहिगाकला रोड पर एनडीएम स्कूल के नजदीक बृहस्पतिवार को एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गर्भवती महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पिपरौली गांव के सरपंच हनीफ सहित शब्बीर, जाकिर, हाजी जुबैर, आरीफ, फरीद आदि लोगों ने बताया कि गांव के हाजर खां निवासी पिपरौली बाइक पर पुत्रवधू साहिना व भतीजे परवेज को लेकर किसी काम से पुन्हाना गए हुए थे। करीब तीन बजे जब तीनों बाइक से पुन्हाना से पिपरौली गांव की ओर आ रहे थे तो लुहिगाकला रोड पर एनडीएम स्कूल के नजदीक सामने से आ रही कार ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिसमें हाजर खां व परवेज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, साहिना को इलाज के लिए पुन्हाना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें नलहड़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही साहिना ने भी दम तोड़ दिया। साहिना करीब नौ माह की गर्भवती थी। घटना में साहिना के पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। कार में सवार लोग घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सिटी चौकी प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया गया है। साथ ही कार को कब्जे में ले लिया गया है व कार में सवार लोगों की पहचान के भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। जल्द ही आगामी कार्रवाई भी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *