फिर ख़राब हुई साइबर सिटी की आबोहवा

गुरुग्राम। साइबर सिटी में एक बार फिर आबोहवा जहरीली होनी शुरू हो गई है। लगातार तीसरे दिन आबोहवा सामान्य से छह गुना ज्यादा तक जहरीली रही। बुधवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 299 रिकॉर्ड किया गया। सामान्य से छह गुना ज्यादा रहा और स्वास्थ्य के लिहाज से हवा खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। दिनभर धुंध भी छाई रही।
मंगलवार को 296 एक्यूआई दर्ज किया गया था। मानेसर का एक्यूआई बुधवार को 303 रहा, जबकि एक दिन पहले 290 रहा था। दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा गाजियाबाद की रही। बुधवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 444 रहा। वहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता 413 दर्ज की गई जबकि नोएडा का 414 रहा। फरीदाबाद का एक्यूआई 348 रहा।
उधर, नगर निगम की टीम ने बुधवार को ग्रैप का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 70 हजार का जुर्माना छह लोगों पर लगाया। दो लोगों पर निर्माण सामग्री पर धूल उड़ने पर 50 हजार और कूड़ा जलाने पर चार लोगों के खिलाफ 20 हजार का जुर्माना लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *