शादी में सेल्फी लेने को भी मास्क उतारा तो होगी कार्रवाई
गुरुग्राम : कोरोना संकट के दौर में होने वाली शादियां को अपने अलग अंदाज में याद रखा जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि शादी समारोह में हिस्सा लेने वाले लोग यदि फोटो खिंचवाने के लिए भी मास्क उतारेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी बैंक्वेट हाॅल, होटल्स व दूसरे आयोजन स्थानों का प्रबंधन करने वालों को सुरक्षा संबंधी नए नियमों का पालन करने संबंधी निर्देश जारी किए हैं।
आयोजन में उपस्थिति संबंधी नए नियमों का 26 नवंबर से पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजन स्थलों पर तो निगरानी रखेंगी, सभी निजी आयोजन स्थलों पर भी पुलिस की नजरें रहेंगी। प्रशासनिक स्तर पर सभी बैंक्वेट हाॅल्स, होटल्स व दूसरे आयोजन स्थलों के प्रबंधकों को एसडीएम के माध्यम से नोटिस जारी कर नियमों की पालना सख्ती से करवाने के लिए कहा गया है। नए नियमों के तहत होटल में होने वाले आयोजन में 50 तथा बैंक्वेट हाॅल या दूसरे खुले स्थानों पर किए जाने वाले कार्यक्रम में 100 ही लोगों की उपस्थिति की सीमा निर्धारित की गई है। हरियाणा टैंट डीलर्स वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल राव का कहना है, ‘हम अपनी ओर से सभी जरूरी बंदोबस्त कर रहे हैं और आयोजकों को भी नए नियमों की पालना के लिए कहा जा रहा है।’
नए नियमों में उपस्थिति संख्या घटाकर कम किए जाने के बाद आयोजकों ने होटल व पार्टी लाॅन की बुकिंग रद्द करवानी शुरू कर दी है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बेटे की शादी करने की तैयारियों के क्रम में राजू यादव ने शहर के प्रसिद्ध पार्टी लाॅन को तीन महीने पहले ही बुक कर लिया था। सरकार के नए फरमान के बाद उन्होंने बुकिंग रद्द करवा आयोजन का स्वरूप बेहद संक्षिप्त करने का फैसला लिया है।