दिल्ली में बैंक के बर्खास्त मैनेजर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : आर्थिक अपराध शाखा ने काल्पनिक फ्लैट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन देने के मामले में बैंक के बर्खास्त मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सतीश कुमार बिंदल के तौर पर हुई है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी मिश्रा ने बताया कि दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा इस बाबत शिकायत मिली थी। शिकायत के अनुसार बैंक की लाजपत नगर शाखा से सुरिंदर नाम के व्यक्ति ने पांच लाख रुपये लोन लिया। इसके बदले में सुरिंदर ने खानपुर स्थित फ्लैट को बंधक रखा था। जब लोन की किश्त नहीं जमा हुई और इसे एनपीए घोषित कर दिया गया तो बैंक ने जांच शुरू की। तब मालूम हुआ कि बैंक के पास जिस सम्पत्ति के दस्तावेज जमा हैं वह सम्पत्ति ही अस्तित्व में नहीं है। तत्कालीन मैनेजर सतीश बिंदल ने साठगांठ कर फर्जी तरीके से लोन स्वीकृत किया था। इसी वजह से सतीश को नौकरी से निकाल दिया गया था। एसीपी अमरदीप सहगल की देखरेख में गठित टीम ने बुधवार को आरोपी सतीश को रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *