अवैध भ्रूण जांच केंद्र पर छापा, महिला गिरफ्तार

फरीदाबाद : स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने बुधवार को पर्वतीय कॉलोनी में अवैध तरीके से चल रहे भ्रूण जांच केंद्र पर छापा मारकर गर्भपात करने वाले उपकरण एवं इंजेक्शन बरामद किए हैं। विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। छापा मारने के बाद क्लीनिक से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। रैकेट में और लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिसकी जांच की जा रही है।
पलवल स्वास्थ्य विभाग ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। विभाग को पता लगा कि पर्वतीय कॉलोनी में अवैध तरीके से गर्भपात करने वाला एक गिरोह सक्रिय है जो एक क्लीनिक पर इस काम को अंजाम देता है। शिकायत के आधार पर पलवल से डॉ. नीरज, डॉ. प्रियंका और कृष्ण गर्ग व फरीदाबाद से पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. हरीश आर्या की टीम ने क्लीनिक पर छापा मारा। इससे पूर्व एक महिला को छापा मारने के लिए फर्जी ग्राहक के तौर पर तैयार किया गया। महिला गर्भवती बनकर क्लीनिक संचालिका के पास गई और गर्भपात से संबंधित सभी बात कर पैसे जमा करा दिए। इस दौरान महिला ने टीम को इशारा कर दिया। टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा दिया। टीम ने वह पैसे भी बरामद किए हैं, जो महिला को दिए गए थे। महिला को दिए नोटों के सीरियल नंबर अधिकारियों ने अपने पास लिख लिए थे। महिला के पास से कोई भी डिग्री बरामद नहीं हुई है। डॉ. हरीश आर्या ने बताया कि महिला के पास बीएमएस की डिग्री थी। मौके से मिले सभी सामान को जब्त कर लिया गया हैं। इस मामले में थाना सारन में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *