हरियाणा में घरेलू कलह के चलते 3 बच्चों को नहर में फेंक आया पिता, गिरफ्तार
-नहर में बच्चों की तलाश जारी
करनाल : करनाल में परिवार द्वारा नशे से रोके जाने के चलते अक्सर घर में माहौल खराब रहता था और इसी की वजह से खुन्नस में आए व्यक्ति ने अपने ही 3 बच्चों को देर रात नहर में फेंक दिया। घर आकर बताया भी और फिर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना देर रात करीब सवा 9 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जूस की रेहड़ी लगाने वाला नली पार गांव का निवासी सुशील नशे का आदी है। इसके चलते उसके घर में आए दिन झगड़ा होता था। सोमवार देर शाम को इसी बात को लेकर उसके घर जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद इसमें 8 साल की बेटी मीना, तीन साल के बेटे जानी और पांच साल के बेटे देव को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर ले जाने लगा।
उसके गुस्से और बच्चों की रोता देख पड़ोसी भी पीछे गए, लेकिन तब तक वह नहर क्रॉस कर चुका था। कुछ दूर आगे जाने के बाद कलवेहरी व सुबरी गांव के बीच उसने तीनों बच्चों को आवर्धन नहर में फेंक दिया। नहर पर मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों को रोने और नहर में फेंके जाने की आवाज सुनी। उन्होंने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना। जब तक मौके पर पहुंचे वह फरार हो चुका था।
सुशील कुछ देर बाद लौटा और घर वालों को बताया कि बच्चों को नहर में फेंक आया। इसके बाद फरार हो गया। कंट्रोल रूम में फोन करने के साथ ही सुशील की पत्नी खुद थाने पहुंच गई। गांव वाले और परिजन बच्चों की तलाश में नहर पर पहुंचे। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंचे और रैस्क्यू के लिए गोताखोरों को फोन किया। नहर पर काफी अंधेरा होने और बहाव तेज होने के चलते गांव वालों को बच्चों की तलाश में परेशानी हो रही थी। मंगलवार को पानी कम करवाकर फिर से बच्चों को ढूंढने का क्रम शुरू किया गया। वहीं जानकारी मिली है कि पुलिस ने आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कुंजपुरा के पुलिस अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद में तीन बच्चों को नहर में फेंके जाने की बात सामने आई है। उनकी तलाश के प्रयास किया जा रहा है। अंधेरा और नदी का बहाव तेज होने से परेशानी हो रही है। पीड़ितों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।