‘मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा तुम्हारा ही रहूंगा’ : ‘बेवफा’ पत्नी को डॉक्टर का सन्देश
-मेदांता अस्पताल के डॉ. मनुज सोढ़ी आत्महत्या मामला
गुरुग्राम : कथित तौर पर पत्नी के अफेयर से परेशान होकर जहरीला इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी करने वाले मेदांता अस्पताल के डॉ. मनुज सोढ़ी ने मौत से पहले अपनी पत्नी के लिए संदेश भी लिखा था। उन्होंने अलमारी पर मार्कर से लिखा था ‘मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा तुम्हारा ही रहूंगा।’
घटना के बाद शनिवार को मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने मार्कर और अन्य सबूत कब्जे में ले लिए हैं। शनिवार रात को सेक्टर-50 थाने में मृतक डॉक्टर के पिता की शिकायत पर बहू मनीषा और पुराने मकान मालिक के खिलाफ दर्ज किया गया था। रविवार को पुलिस ने डॉक्टर के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। मौत का कारण जानने के लिए बिसरा को लैब भेजा गया है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि इंजेक्शन में जहर था या फिर दवाई थी। जांच अधिकारी ने बताया कि जब वह शनिवार को मौके पर पहुंचे थे, तब तक पड़ोसी डॉक्टर को अस्पताल लेकर जा चुके थे। पड़ोसियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जब डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, उस समय उनकी पत्नी मोनिका सोढ़ी और बेटी घर पर ही थे। बेटी अपने पिता को चाय देने कमरे में गई तो मनुज सोढ़ी बेसुध पड़े हुए थे। इसके बाद उसने शोर मचाते हुए अपनी मां को बुलाया और पड़ोसी भी आ गए। पड़ोसियों ने ही मनुज के 70 वर्षीय पिता विनोद कुमार सोढ़ी को फोन कर इसकी सूचना दी थी। डॉक्टर के पिता का आरोप है कि पत्नी के प्रेम-प्रसंग से आहत होकर ही उसके बेटे ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।