गुरुग्राम में 14 घंटे में रिकॉर्डतोड़ 10200 मरीजों की जांच, 939 संक्रमित

गुरुग्राम : साइबर सिटी में जांच बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 14 घंटे में रिकॉर्डतोड़ 10200 मरीजों की जांच की। स्वास्थ्य विभाग ने नौ महीने में पहली बार यह रिकॉर्ड बनाया। अभी तक स्वास्थ्य विभाग पांच से छह हजार टेस्ट रोजाना कर रहा था। एक दिन दस हजार टेस्ट करने वाला गुरुग्राम प्रदेश में पहला जिला बन गया है। शनिवार को 939 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। 735 संक्रमित कोरोना को मात देकर ठीक हो गए।
स्वास्थ्य विभाग अभी तक 442549 मरीजों की जांच कर चुका है और उनमें से 388792मरीज नेगेटिव मिले। 43557 मरीज अभी तक संक्रमित मिल चुके है। उनमें से 37612 मरीज कोरोना का मात देकर ठीक हो चुके हैं। 5686 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 454 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैँ। वहीं 5232 संक्रमित मरीज होम क्वारंटाइन में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को सुबह आठ बजे से 30 से ज्यादा जगहों पर कैंप लगाकर और सभी सेंटर पर जांच की।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली कापसहेडा बॉर्डर पर कैंप लगाकर लोगों की जांच की। यहां पर 610 मरीजों की जांच हुई। विभाग को सिर्फ चार मरीज पॉजिटिव मिले। वहीं एंबियंस मॉल में विभाग ने सौ लोगों के सैंपल लिए। दिन भर में 3500 से ज्यादा रेंडम जांच की। विभाग ने कपासहेड़ा बॉर्डर, एंबियंस मॉल, बस स्टैंड, खांडसा सब्जी मंडी, लेबर चौक व अन्य कई जगहों पर जांच की। शुक्रवार को एमजी रोड स्थित सेंट्रल मॉल और मेट्रो स्टेशन पर 140 कोरोना लोगों की कोरोना जांच की गई। राहत की बात है कि उनमें एक भी संक्रमित मामला सामने नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *