केजीपी एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो मरे 12 घायल

पलवल: केजीपी एक्सप्रेस-वे पर गांव डकौरा के समीप तेज रफ्तार केंटर की टक्कर से दो मजदूरो की मौत हो गई जबकि केंटर चालक व परिचालक सहित 12 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। चांदहट थाना पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए व घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
पलवल केजीपी एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक हादसे में दो मजदूरो की मौत हो गई। जबकि केंटर में सवार एक ही परिवार के 7 लोगों सहित 12 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री प्रोजेक्ट के तहत पांच मजदूर केजीपी मार्ग पर गांव डकौरा के समीप डिवाइडर को पेंट करने का काम कर रहे थे और साथ में ही उनका पेंट के सामान का ट्रेक्टर-ट्राली भी सडक़ किनारे खड़ा हुआ था। उसी दौरान नोएड़ा की तरफ से तेज रफ्तार केंटर आया जिसमें कुछ सवारियां भी सवार थी। असंतुलित केंटर ने पहले ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मारी फिर मजदूरों को। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। मृतक मजदूरों की पहचान 20 वर्षीय सेंकी निवासी सूदना जिला हापुड़ व 18 वर्षीय हारुण निवासी कस्बा केराना जिला सामली (यूपी) के रुप में हुई। जबकि उनके घायल साथियों की पहचान विजयपाल, देवा निवासी गांव पोतरा जिला सोनीपत (हरियाणा) व विक्की निवासी सूदना जिला हापुड़ के रुप में हुई। इसी के साथ ही केंटर में सवार घायल छह सवारियों की पहचान 55 वर्षीय मीणा, 17 वर्षीय वीनिता, 14 वर्षीय कनिष, 4 वर्षीय अमन, 9 वर्षीय नितिन, 9 वर्षीय करण व 26 वर्षीय सुनीता निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद के रुप में हुई। इसी के साथ ही केंटर चालक विकास व परिचालक अमन निवासी फरुखाबादा (यूपी) भी घायल हो गए जो कि मुरादाबाद प्लांट से गुरुग्राम के बिलासपुर स्थित फ्लिप कार्ड प्लांट में जा रहे थे। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि सडक़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए व मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने गांव खेड़ला निवासी सुपरवाईजर जगत सिंह की शिकायत पर केंटर के आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *