कोरोना का कहर : देश के कुल एक्टिव केस में 4.28% हरियाणा में !
चंडीगढ़ : हरियाणा राज्य में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। देश के कुल एक्टिव केसों के 4.28% हरियाणा में हैं और यह आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है। इसीलिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने टेस्ट क्षमता औसतन रोज 21 हजार से बढ़ाकर 30 हजार से ज्यादा करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी सिविल सर्जन को निर्देश जारी किए हैं कि लोग नहीं आ रहे हैं, तो घर-घर जाकर जांच की जाए। कैंप लगाए जाएं।
यही नहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अब स्कूलों में देखेंगे कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। जरूरत पर सैंपलिंग भी होगी। कई जिलों में ओपीडी में मरीजों के कोरोना टेस्ट शुरू किए गए हैं। विज ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल 20 नवंबर से रोहतक पीजीआई में होंगे। कंट्रोल बीपी, शुगर, दमा, हार्ट व किडनी के मरीजों को वैक्सीन दी जाएगी।