छठ पूजा को लेकर दिल्ली में गरमाई राजनीति

नई दिल्ली : कोरोना के कहर से जूझ रही दिल्ली में अब छठ पूजा पर राजनीति गरमा गई है। छठ पूजा की अनुमति नहीं देने पर प्रदेश भाजपा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केजरीवाल सरकार के लिए यह राहत की बात रही कि दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कोरोना के बढ़ते मामलाें के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी है लेकिन दिल्ली-एनसीआर में पूर्वांचल के लोगों की भारी संख्या को देखते हुए भाजपा इस मुद्दे को तूल देने में जुटी है।
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए नमकहराम शब्द भी इस्तेमाल कर दिया। तिवारी ने कहा, ‘कमाल के नमकहराम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। कोविड के सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कर आप छठ नहीं करने देंगे और गाइडलाइंस सेंटर से मांगने का झूठा ड्रामा अपने लोगों से करवाते हैं। इसलिए बतायें ये 24 घंटे शराब परोसने के लिए परमिशन कौन से गाइडलाइंस को फॉलो कर ली थी।’ उधर, आम आदमी पार्टी ने छठ पूजा को लेकर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। आप का कहना है कि केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर छठ पर्व मनाने पर रोक लगाई है, फिर भी भाजपा केजरीवाल सरकार पर छठ पूजा की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाकर राजनीति कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *