पानीपत जिले की पांचों तहसीलों में करीब 12 करोड़ रुपये का घोटाला !

पानीपत : पानीपत जिले की पांचों तहसीलों में करीब 12 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चोरी का मामला सामने आया है। 2018-19 और 2019-20 के दौरान की गई कुल 557 रजिस्ट्रियों में यह घोटाला किया गया है। एडवोकेट संदीप राठी ने मुख्यमंत्री को शिकायत करके राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
एडवोकेट अमित कुमार ने सितंबर 2020 को आरटीआई के माध्यम से वर्ष 2018, 2019 और 2020 निकाली गई कम स्टांप ड्यूटी व कम रजिस्ट्रेशन फीस के संबंध में जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में राजस्व विभाग से कहा गया है कि तीन वर्षों के दौरान पानीपत की पांचों तहसीलों में कुल 557 रजिस्ट्रियों में कम स्टांप ड्यूटी वसूलने के मामले सामने आए है। इन रजिस्ट्रियों से संबंधित मालिकों को नोटिस जारी करने पर बकाया स्टांप ड्यूटी जमा करा दी गई। अब आरटीआई एक्टिविस्ट ने कम स्टांप ड्यूटी वसूलने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए सीएम को पत्र लिखा है।
जमीन की रजिस्ट्री के दौरान उसके मालिक द्वारा जमीन को घरेलू, कॉमर्शियल व कृषि उपयोग में हेरफेर करके स्टांप ड्यूटी चोरी की जाती है। जमीन के अलग-अलग उपयोग के अनुसार ही स्टांप ड्यूटी वसूली जाती है। सबसे अधिक स्टांप ड्यूटी कॉमर्शियल जमीन की होती है। रजिस्ट्री के दौरान इसी तथ्य को छिपाकर स्टांप ड्यूटी में खेल किया जाता है। हालांकि इसके वैरिफिकेशन की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के अधिकारियों की होती है। इसी कारण आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा रेवेन्यु डिपार्टमेंट के अफसरों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
तहसील       घोटाला
इसराना – 5 रजिस्ट्री में 291508 रुपए का
बापौल – 24 रजिस्ट्री में 2255934 रुपए का
मतलौडा – 24 रजिस्ट्री में 4353819 रुपए का
समालखा – 95 रजिस्ट्री में 9283060 रुपए का
पानीपत – 409 रजिस्ट्री में 102241189 रुपए का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *