जल्द सौंपूँगा मांगपत्र : नरवाल

चंडीगढ़ : बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदू राज नरवाल का कहना है कि अब वे सरकार के सामने हलके के लिए की गई घोषणाओं को पूरा करवाने की मांग उठाएंगे। विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने के बाद बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से रूबरू हुए नरवाल ने कहा कि बरोदा उपचुनाव से पहले खुद सीएम व गठबंधन सरकार के मंत्रियों ने हलके के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं को पूरा करवाने की मांग के लिए वे मांग-पत्र के साथ जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे। इसी तरह से बरोदा उपचुनाव के लिए प्रभारी रहे कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल व दूसरे मंत्रियों से भी मुलाकात की जाएगी ताकि हलके के लोगों से कि वादों को पूरा किया जा सके। नरवाल ने कहा कि सरकार ने बरोदा के बुटाना स्थित जनता शिक्षण संस्थान को यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया था।
अब सरकार को चाहिए कि कैबिनेट मीटिंग बुलाकर जनता शिक्षण संस्थान को यूनिवर्सिटी का दर्जा दे। उन्होंने कहा कि सरकार बरोदा में आईएमटी (इंडस्ट्रियल माडर्न टाउनशिप), हैफेड की राइस मिल तथा बरोदा हलके में दो नये सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा को भी पूरा करे। नरवाल ने कहा कि हलके की और भी कई मांग हैं, जिनके लिए वे मुख्यमंत्री व संबंधित विभागों के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *