भोंडसी जेल बनी मोबाइल शॉप ! 40 दिन में 41 मोबाइल बरामद

गुरुग्राम : भोंडसी जेल में तमाम सख्ती के बावजूद जेल में कैदियों और बंदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी है। ऐसे में जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने भी शुरू हो गए है। बीते ढाई माह में जेल परिसर के अंदर बंदियों और कैदियों से 41 मोबाइल फोन मिले। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए सुरक्षा इंतजाम नाकाफी है। जेल के अंदर बैरक, चक्की, खुले परिसर में तमाम सुरक्षा इंतजाम के बावजूद कैदियों तक फोन मिल रहे है। जेल में कैदियों और बंदियों को स्मार्ट फोन और सामान्य आसानी से मिल जाता है। ऐसे में कैदियों और बंदियों को जेल में रहते हुए इन सुविधाओं के लिए अच्छा खासा शुल्क भी देना पड़ता है। जेल में अधिकारियों द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में अधिकारियों द्वारा चलाएं गए तलाशी अभियानों के दौरान 41 मोबाइल फोन बरामद हुए है। जिनमें 50 फीसदी मोबाइल फोन, बैट्री ओैर सिम कार्ड लावारिश हालात में मिलें है। 50 फीसदी मोबाइल फोन कैदियों और बंदियों से बरामद हुए है। अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में एक साथ 7 मोबाइल फोन व नशीला पदार्थ मिला था। उसके बाद सितंबर माह में 17 अक्तूबर को 8 तथा नवंबर माह में अब तक 9 मोबाइल फोन मिल चुके है।
बता दे कि 23 जुलाई को जिला जेल के उपाधीक्षक के सरकारी क्वाटर पर की गई छापामारी के दौरान मिलें मोबाइल फोन और नशीला पदार्थ मिलने से हडकंप मच गया था। जेल के उपाधीक्षक पर बंदियों को मोबाइल फोन, सिम कार्ड और नशीला पदार्थ बेचने का आरोप लगाते हुए भोंडसी थाना में मामला दर्ज कराया गया था। जेल के वार्डनों पर भी कई बार बंदियों तक मोबाइल फोन, नशीला पदार्थ पहुंचाने के आरोप में मामलें दर्ज हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *