गुरुग्राम में कोरोना ने फिर लील ली तीन ज़िन्दगी

गुरुग्राम: सोमवार को जिले में कोरोना से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 244 पर पहुंच गया। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 546 नए मरीजों की भी स्वास्थ्य विभाग ने पहचान की। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 39933 हो गई है। हालांकि राहत इस बात की रही कि सोमवार को लगातार तीसरे दिन नए संक्रमित मिलने से ज्यादा मरीज ठीक हुए। सोमवार को 784 मरीज संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 5649 रह गई है। नए संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए कोरोना जांच का सघन अभियान अभी भी जारी है। सोमवार को भी जांच के लिए 3501 नमूने एकत्रित किए गए। इनमें से 364 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से हुई, तो वहीं 3137 नमूने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एकत्रित किए गए। सरकारी लैब से 1616 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिले में अभी तक कोरोना जांच के लिए 411482 नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें से 368048 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *