रेवाड़ी में तीन मंजिला ईमारत झुकने से बाज़ार में दहशत

रेवाड़ी : दिवाली के दिन नगर के मुख्य गोकल बाजार (पुरानी सब्जी मंडी) में जब भारी संख्या में लोग खरीददारी कर रहे थे, इस दौरान वहां की एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक जमीन से खिसक कर टेढ़ी हो गई। जैसे ही लोगों ने यह नजारा देखा तो बाजार में भगदड़ मच गई और दहशत का माहौल हो गया। आसपास के दुकानदार फटाफट अपने प्रतिष्ठान बंद करने में लग गए। अगर यह बिल्डिंग गिर जाती तो न जाने कितनी जान-माल का नुकसान होता। शहर के मोहल्ला भजन का बाग निवासी मनोज कुमार ने एसके गारमेंट्स के नाम से पुरानी सब्जी मंडी में दुकान की हुई है। दीपावली के दिन सुबह करीब 11 बजे उसके शोरूम में ग्राहक खरीददारी कर रहे थे। दीपावली त्योहार के चलते बाजार में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान ग्राहकों व दुकानदार को तेज आवाज सुनाई दी। उन्हें लगा कि भूकंप आ गया है। सभी डरकर शोरूम से बाहर आ गए। लेकिन उस समय हैरत में रह गए, जब शोरूम की तीन मंजिला बिल्डिंग जमीन से खिसक कर आगे की ओर झुक गई। देखते ही देखते बाजार से भीड़ छंटने लगी और सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मुख्य बाजार में आने वाले सभी रास्तों को तुंरत प्रभाव से बंद कर दुकानों को भी बंद करा दिया। रविवार को इस बिल्डिंग को गिराने की कार्रवाई शुरू हुई। आधुनिक हाइड्रोलिक मशीन द्वारा बिल्डिंग को धीरे-धीरे गिराया गया। इस मौके पर फायर बिग्रेड का इंतजात भी किया गया था।
शोरूम मालिक मनोज कुमार ने इस घटना के लिए बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराया है। उसने कहा कि करीब दस साल पूर्व ही उसने अपनी यह दुकान बनाई है। निगम ने उसकी दुकान के पास से ही 11 हजार केवी की लाइन डाली हुई है। दुकान की जड़ में ही बिजली का खंभा भी लगा हुआ है। 11 हजार केवी की लाइन के कारण दुकान में अक्सर करंट आता रहता है। शनिवार को भी उन्हें करंट आने का अहसास हुआ। जिसके बाद ही बिल्डिंग खिसकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *