अटेली विधायक सीताराम यादव के बेटे ने आफिस में बुलाकर करदी कांस्टेबल की पिटाई

अटेली : अटेली में कार्यरत हरियाणा पुलिस का कांस्टेबल ने अटेली विधायक सीताराम यादव के पुत्र पर आफिस में बुलाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। कांस्टेबल ने सामान्य अस्पताल में एमएलआर कटवाई है। अटेली पुलिस में हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल भूपेन्द्र ने बताया कि दीपावली पर्व के चलते बाजार में भारी भीड़ जमा थी। उनको हटाने के लिए वह अपने वरिष्ठ अधिकारी के साथ पुलिस की जिप्सी में था।
इसी दौरान कनीना चौक पर जाकर वाहनों का चालान काटने शुरू किए थे। इस दौरान वहां एक पिकअप गाड़ी को रूकवा तो पिकअप गाड़ी से उतर कर एक युवक आया। उसने कहा कि मैं विधायक का भतीजा हूं। आप ने मेरी गाड़ी को कैसे रूकवा दिया। उसने गाली गलोच की। कुछ देर बाद विधायक का पुत्र अपने साथियों के साथ आया। सिपाही का आरोप है कि उसने सीधी मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से बच पाया। उसने अपे कार्यालय में आने के लिए कहा। सिपाही ने कहा कि वह उसके कार्यालय नहीं जाएगा। आप थाने में आ जाए। यह कहकर वह पुलिस थाने में आ गया। थाने में विधायक के बेटे का आधा घंटा इंतजार किया। वे वहां नहीं आये। कुछ देर बाद वरिष्ठ अधिकारी के पास विधायक के पुत्र का फोन आया कि आप लोग उके कार्यालय आ जाओ। मिल बैठकर इस झगड़े को समाप्त कर देंगे। सिपाही ने कहा कि वह उनके कार्यालय में चला गया। वहां विधायक के पुत्र व दो तीन अन्य युवाओं ने मिलकर उसको बेल्ट से बुरी तरह पीटा। सिपाही अस्पताल में दाखिल हो गया और उसने अपना मेडिकल करवा लिया। उसे कई जगह चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *