रोहतक में दिनदहाड़े लूटपाट

रोहतक : कार सवार बदमाशों ने दिन निकलते ही ऑयल कंपनी में मालिक और कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। सूचना पर पुलिस ने जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। बदमाश दुकान से करीब 18 हजार रुपये, पांच मोबाइल और अन्य सामान लूटकर ले गए।
जनता कालोनी निवासी कंवरलाल गर्ग की भिवानी टी-प्वाइंट के सामने दिवाकर ऑयल के नाम से कंपनी है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने अपनी दुकान खोली। दुकान पर कंवरलाल गर्ग, उनके पिता रामकिशन गर्ग, कर्मचारी दिनेश, चंदन और भविष्य थे। उनका ड्राइवर कैलाश भी दुकान पर ही था। तभी सफेद रंग की आइ-20 कार दुकान के सामने आकर रुकी, जिसमें चार युवक उतरे। उन्होंने मास्क लगा रखा था। तीन आरोपितों के हाथ में पिस्तौल थी। दुकान के अंदर आकर सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया। आरोपितों ने धमकी दी कि जो भी कैश है निकालकर दे दो। इसके बाद आरोपितों ने पांच मोबाइल, करीब 18 हजार कैश, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गाड़ी में बैठकर शहर की तरफ फरार हो गए। लूट की वारदात का पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। डीएसपी हेडक्वार्टर गोरखपाल राणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद व्यापारियों ने भी वहां पहुंचकर पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *