एनएसएस इकाइयों ने लिया ग्रीन दिवाली मनाने का प्रण

गुरुग्राम : एनएसएस विश्वविद्यालय इकाई के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 की एनएसएस इकाइयों ने ग्रीन दिवाली उत्सव मनाने का प्रण लिया जिसके अंतर्गत सभी स्वयंसेवकों, प्राध्यापकों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रदूषण रहित दीवाली मनाने की ऑनलाइन शपथ दिलाई गई। गूगल फॉर्म पर चले इस ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम में भारतीय वस्तुओं का क्रय कर आर्थिक स्वावलंबन और दिवाली पर पौधारोपण कर पर्यावरण प्रेम का परिचय देने की भी शपथ दिलाई गई। इस ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम में समूचे महाविद्यालय ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इन विषयों पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। एनएसएस द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम के उपरांत पर्यावरण प्रेम, बुजुर्गों का स्वास्थ्य तथा छोटे व्यापारियों की आमदनी प्राध्यापकों की चर्चा के विषय बने। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों ने ई-पोस्टर्स बनाकर उपरोक्त विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए जिनका लोकार्पण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यमन्यु यादव जी ने स्वयं अपने कर कमलों से किया। साथ ही एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य जी को पौधे भेंट किए। समूचे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ ललिता गौड़ एवं श्री रोहित शर्मा ने भी स्वयंसेवकों के परिश्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निस्संदेह ही जागरूकता फैलाने में सफल सिद्ध होंगे और महाविद्यालय में पढ़ने वाले देश के युवा वर्ग के प्रयासों से इस बार त्योहारों पर हम एक सकारात्मक बदलाव देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *