दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, केजरीवाल ने केंद्र से मांगी मदद

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर राजधानी में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है।
केजरीवाल ने यह अनुरोध उस अनुमान के मद्देनजर किया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के तीसरे दौर के दौरान आगामी हफ्तों में कोविड-19 के रोजाना 15,000 मामले सामने आ सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह डॉ. हर्षवर्धन को लिखे पत्र में अस्पतालों में लगभग 4,900 बेड्स कम होने की बात कही है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि वह दिल्ली में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों को 300 आईसीयू बेड्स समेत कम से कम 1,092 अतिरिक्त बेड्स और जरूरी चिकित्सा कर्मियों का प्रबंध करने का निर्देश दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *