फरीदाबाद में युवक को मारी गोली
फरीदाबाद : गांव अलावलपुर में जान से मारने की नियत से एक युवक को गोली मार दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए फरीदाबाद स्थित एस्कोर्ट अस्पताल में दाखिल कराया गया है। चांदहट थाना पुलिस ने घायल के पिता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव अलावलपुर निवासी रमेशचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि 8 नवम्बर की दोपहर को वह गांव निवासी कुछ लोगों के साथ ताश खेल रहा था। उसी दौरान गांव निवासी सौरभ चिल्लाता हुआ आया और बताया कि उसके पुत्र कुनाल को सोनू ने गोली मार दी है। वह सौरभ के साथ दौडक़र मौके पर पहुंचा तो उसका पुत्र कुनाल लहुलुहान अवस्था में मिला। जिसने बताया कि वह सौरभ व विष्णु के साथ दयाचंद के मकान पर बैठा था। उसी दौरान सोनू आया और बातचीत करने लगा। सोनू ने दस-पंद्रह मिनट बाद कट्टा निकालकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। पीडि़त ग्रामीणों की मदद से अपने पुत्र को उपचार के लिए लेकर पलवल निजी अस्पताल पहुंच। जहां से चिकित्सकों ने कुनाल को फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।