गुरुग्राम में होगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक

-संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैयाजी जोशी की उपस्थिति में होगी बैठक
गुरुग्राम: आगामी वर्ष की कार्य योजना एवं वर्तमान में चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए इस बार कोरोना महामारी की परिस्थितयों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की क्षेत्र-स्तर की बैठक गुरुग्राम में होगी। 11-12 नवम्बर को स्थानीय सेक्टर 9 स्थित सिद्धेश्वर स्कूल में होने वाली इस बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत व सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी भी इसमें उपस्थित रहेंगे।
गुरुग्राम में उत्तर क्षेत्र की होने वाली इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के 43 सदस्य भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्य पद्धति में प्रतिवर्ष नित्यप्रति चल रहे अपने कार्यों की समीक्षा व आगामी कार्यों की योजना के लिए कार्यकारी मंडल की नियमित बैठक दीपावली के समीप रहती है। इसमें प्रांत संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक व ऊपर के दायित्व वाले कार्यकर्ता उपस्थित रहते हैं। इस वर्ष यह बैठक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होनी थी। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस बैठक को स्थगित करना पड़ा। बदलते परिवेश व शासकीय दिशा-निर्देशों के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि यह बैठक अखिल भारतीय स्तर पर न करके क्षेत्र अनुसार की जाए। ऐसा पहली बार हो रहा है| संघ ने अपने कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए देश को 12 क्षेत्रों में बांटा हुआ है जिनमें से उत्तर क्षेत्र की बैठक का आयोजन गुरुग्राम में किया जा रहा है। इसी प्रकार सारे देश में ये बैठकें सम्पन्न हो रही हैं।
गुरुग्राम बैठक दो दिन चलेगी जिसमें कोरोना-19 में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यो की चर्चा-समीक्षा होगी। साथ ही कोरोना-19 से प्रभावित जन जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, स्वदेशी आदि गम्भीर व समसामयिक विषयों पर भी चर्चा होगी। बदलते परिवेश में संघ द्वारा 95 वर्षों से निरन्तर व्यक्ति निर्माण के कार्य, कार्यक्रम, नित्य चलने वाली शाखाओं के स्वरुप पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *