फीस मांगे जाने स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा
गुरुग्राम: सेक्टर नौ स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों ने फीस मांगे जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने यह प्रदर्शन स्कूल द्वारा वार्षिक फीस मांगे जाने के बाद किया है। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन आरोप लगाया कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से की तरफ से जारी आदेशों के बाद लगातार ट्यूशन फीस दी जा रही है, लेकिन अब स्कूल प्रबंधन वार्षिक फीस मांग रहा है।
दूसरी ओर इन आरोपों को नकारते हुए स्कूल की निदेशक सरिता कुमार ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर हाईकोर्ट और शिक्षा निदेशालय के आदेशों के तहत ही जायज फीस की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अभिभावक स्कूल में आकर अनावश्यक रूप से हंगामा और शिक्षकों के बहस करते हैं।
सोमवार सुबह बड़ी संख्या अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर वहां गेट पर प्रदर्शन किया। विक्रम सहित कई अभिभावकों में आक्रोश था कि लगातार स्कूल में बुलाया जा रहा था और अब जब अभिभावक प्रबंधन के सामने अपनी बात रखना चाहते थे तो उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। स्कूल के बाहर प्रदर्शन के बाद अभिभावकों ने उपायुक्त को लिखित में शिकायत दी। इसपर उपायुक्त ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि फीस न दिए जाने पर आनलाइन कक्षा में विद्यार्थी को बैठने की अनुमति नहीं होगी।