ड्रग्स : अब अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर छापा
मुंबई : बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा और उनके ड्राइवर को हिरासत में लिया है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्शन में अब तक कई अभिनताओं और अभिनेत्रियों के यहां छापे पड़ चुके हैं और ब्यूरो उनसे पूछताछ कर चुका है।