निकिता हत्याकांड : न्याय के लिए निकाला कैंडल मार्च

गुरुग्राम : सामाजिक संस्था श्रीराम सांस्कृतिक सभा ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी को जेल से रिहा करने व बल्लभगढ़ की निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर गत देर सायं प्रताप नगर स्थित सीएससी सेंटर से कबीर भवन चौक तक कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। संस्था के प्रधान व लोकतंत्र सैनानी सोहनलाल गोगिया एवं विकास आर्य ने कहा कि बल्लभगढ़ की छात्रा निकिता के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जानी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति ऐसा घृणित कार्य की पुनरावृति न कर सके। लव जेहाद जैसे घृणित षडय़ंत्र के खिलाफ कठोर कानून बनाने की जरूरत है।
उन्होंने मांग की है कि पीडित परिवार को मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए तथा लव-जेहाद पर केंद्र सरकार सख्त कानून बनाए। उन्होंने संपादक अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल में बंद किए जाने की घटना की भत्र्सना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला कर रही है। बंद हो चुके मामले में महाराष्ट्र सरकार द्वारा बदले की भावना से अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कराया गया है। इस अवसर पर प्रधान सोहन लाल गोगिया, विकास आर्य, दीपक आर्य, संदीप वर्मा, दविंदर वर्मा, अशोक डुडेजा, गौरव बर्मन, मोहित नागपाल, नीरू मनोचा, साहिल, राहुल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *