जान जोखिम में डालकर कर रहे कर्तव्यपालन

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली विभाग के ठेकेदार के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर बिजली के नये पोल लगाना, तार खिंचना, मरम्मत आदि सुधार कार्य करने में जुटे है। जिससे उनकी जान जाने का भय बना रहता है। इतना ही नहीं ठेकेदार के कर्मचारी घरेलू गैस सिलेंडर का भी सरेआम सड़क के किनारे रखकर गैस कटर का प्रयोग करते है। एक छोटी सी चिंगारी भी आमजन के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। लेकिन ठेकेदार व सम्बंधित कम्पनी और बिजली विभाग के अधिकारियों में नजर में यह सब मात्र एक खेल खेला जा रहा है। अधिकारी जानबूझ कर भी अनजान बने हुए है। ठेकेदार के कर्मचारी लापवाही बरतने में बाज नहीं आ रहे है। फर्रुखनगर में कई बार बिजली का कार्य करते हुए ठेकेदार के कर्मचारी मौत का ग्रास बन चुके है तथा आधा दर्जन से अधिक चोटिल होकर बिजली का काम ही छोड गए। ऐसा ही मामला फर्रुखनगर के पातली रोड पर द्रोणाचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने एक मोबाईल टावर के पास बिजली के पोल पर ठेकेदार के कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण पहने, सुरक्षा बैल्ट बांधे, बिना सुरक्षा जुते , हैलमेंट के बिना ही कार्य कर रहे है। इतना ही नहीं जहां क्षेत्र में रसोई गैस की किल्लत के चलते लोगों को घंटो लाईन में लगना पड़ता है वहीं ठेकेदार रसोई गैस के सिलैंडर से ही गैस कटर चला कर अपना काम चला रहे है। स्थानीय बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी जानते हुए भी बिजली के कार्य में बिना सुरक्षा उपकरण कार्य करने वाले कर्मचारियों व ठेकेदारों के खिलाफ कोइर कार्रवाइर अमल में नहीं ला रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *