मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की छापेमारी, दो फ़र्ज़ी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़

गुरुग्राम : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम स्क्वाड) गुरुग्राम के डीएसपी इंद्रजीत यादव की टीम ने बीती रात दो जगह छापेमारी कर दो फ़र्ज़ी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है| दोनों मामलो में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप के अलावा 6 लाख 48 हजार कैश भी बरामद किया है|
डीएसपी यादव ने इंसपेक्टर कृष्ण व अन्य टीम के द्वारा जी.एस.एम. टेक्नोलॉजी बिल्डिंग प्लाॅट न0 4, सेक्टर 35 गुरुग्राम की पांचवी मंजिल पर छापा मारा जहा बिना अनुमति के उनोलो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा काॅल चलाया जा रहा था। जिसमें यू0एस0ए0 देश के रहने वाले कस्टमर के साथ पाॅप के माध्यम से व माईक्रोसोफट कम्पनी का एम्पलोय बनकर धोधाधडी करके उनसे पैसा वसूला जाता था। जिस पर मोके से अवैध से काॅल सेंटर चलाने वाले मुखिया रोशन थामस वासी दिल्ली मोके से फरार है और इसके 2 पार्टनर मनीष व सुनील त्रिपाठी वासी दिल्ली को मोके से गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 2 लैपटॉप और 6 लाख 48 हजार कैश बरामद होने पर इनके खिलाफ थाना बादशाहपुर में 420 आईपीसी, 75 आई0टी0 एक्ट,2000,43,66आई0टी0 एक्ट 2008 एमेंडमेंट का किया गया।
इसी प्रकार इसी बिल्डिगं में इंडोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बिना अनुमति के काॅल सेंटर चलाकर यू0एस0ए0 कस्टमर से एस0एस0न0 के नाम पर उनके साथ धोखाधडी की जा रही थी और उनसे 100 से 500 यू0एस0 डालर लिये जा रहे थे। जो इस काल सेंटर के मुखिया राहुल कुमार वासी बिहार जो मौके से फरार है और उनके पार्टनर जिगर व हंसराज को मोके पर गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 4 सी0पी0यू0, 2 लैपटॉप बरामद किये गये और थाना बादशाहपूर मे इनके खिलाफ 420 भा0द0स0, 75 आई0टी0 एक्ट, 2000,43,66डी0 आई0टी0 एक्ट 2008 एमेंडमेंट का का मुकदमा अकिंत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *