दिल्ली-एनसीआर की ख़राब आबोहवा में सांस लेना दूभर

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में भारी प्रदूषण और घनी धुंध ने यहां की आबोहवा खराब कर दी है। इसके साथ ही लगातार बिगड़ रही वायु गुणवत्ता ने शुक्रवार को एक्यूआई को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा दिया।
प्रदूषण पर नजर रखने वाले सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, शुक्रवार को सुबह दिल्ली में हवा की औसत गुणवत्ता 486 दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आनंद विहार में जहां AQI 422 दर्ज किया गया, वहीं आरके पुरम में 407, द्वारका के सेक्टर-8 में 421 और बवाना में 430 रहा। सभी जगह यह ‘गंभीर’ श्रेणी में ही बना हुआ था। सीपीसीबी के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम में सुबह के समय हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *