लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना की कार्यशाला में 150 परिवार आए: सतीश खोला

रेवाड़ी : सेक्टर एक भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ कार्यालय पर लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना की कार्यशाला आयोजित की गई । भाजपा नेता सतीश खोला ने बताया कि हरियाणा राज्य में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की तर्क पर जिन परिवारों में केवल लड़की लड़कियां है की लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना शुरू की हुई है जो कि 2250 /- रू0 प्रतिमास प्रति लाभपात्र कर दी गई है।
इसके लिए हरियाणा राज्य के अधिवासी अथवा हरियाणा राज्य में कार्यरत, जिनके कोई अपना अथवा दत्तक पुत्र न हो, अपितु केवल लड़की/लड़कियां हो, लाभ प्राप्त करने हेतू योग्य हैं ।  परिवार की सभी साधनों से वार्षिक आय 2,00,000/-रू0 से कम हो, लाभ प्राप्त करने हेतू योग्य है।। इस योजना के अन्तर्गत माता/पिता की 45 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर योग्य परिवार योजना का लाभ 15 वर्ष तक की अवधि के लिए लाभ प्राप्त कर सकता है । लाभ की राशि बच्चों की माता के खाता में जाती है । यदि माता जीवित नहीं है तो यह लाभ पिता को दिया जाता है।
कार्यक्रम में सुंदर लाल ,सुमन शांति नगर ,ओमप्रकाश धींगड़ा ,शालू सुभाष बस्ती, संतोष स्वामीवाड़ा, कृष्णा स्वामीवाड़ा, विद्या देवी संगवाड़ी, बृजमोहन उत्तम नगर, जोगिंदर माता चौक, विकास लिसाना, रामेहर लिसाना, मनोहर राजीव नगर, सचिन जाटूसना, मुकेश सुभाष बस्ती, भगवती आंकेड़ा, रामगिरी आंकेड़ा, दिनेशा आकेड़ा, ईश्वरा आंकेड़ा, कपिल आकेड़ा, मनीषा देवी गंगाराम अहीर, बिना भीम बस्ती, आनंद जाटूसना, आजाद सिंह जोनावास, रामदीन ततारपुर, प्रकाश ततारपुर, नीलम ततारपुर, ललिता लिसाना, रानी लिसाना, राहुल विजयनगर, उर्मिला जोनावास, उगमलता जोनावास, प्रहलाद विजयनगर, रुकमणी विजय नगर, राजाराम जोनावास, मुकेश संगवाडी़, निशा कुंड, महेश कुंड, सुषमा कुंड, रामचंद्र विजयनगर, रजनी धारूहेड़ा, ललिता मुल्यानवाड़ा, मीना मुल्यानवाड़ा, प्रीति गोकलगढ़, कृष्णा देवी गोकलगढ़, मदनलाल गोकलगढ़, आशा गंगायचा अहीर, कलावती गंगायचा अहीर, कृष्णा गंगायचा अहीर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *