मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत 51 गांवों में निःशुल्क फोर्टिफाईड मिल्क वितरण

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत फर्रुखनगर शहर व खंड के 51 गांवों में 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा दूध पिलाने वाली माताओं को सुपरवाइजर, आंगनवाडी वर्कर व सहायकों द्वारा घर घर पहुंच कर निःशुल्क फोर्टिफाईड मिल्क वितरण किया गया है। खंड में 8942 लाभार्थी इसका लाभ उठा चुके है।
यह बात महिला एवं बाल विकास अधिकारी नुपुर , कर्लक सतबीर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की योजना के तहत उनके पास 8942 फोर्टिफाइड मिल्क पैकेट पहुंचे थे। उनकी टीम द्वारा घर घर पहुंच कर सभी 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा दूध पिलाने वाली माताओं को नि:शुल्क वितरण कर दिया गया है। योजना का मुख्य उदेश्य महिलाएं व बच्चे को स्वस्थ रखना , कुपोषण जैसी बीमारियों से बचाना है। योजना का लाभ आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दिया लाभपात्रों तक पहुंचाया गया है। सरकार द्वारा वितरण कराये गए सूखे दूध का स्वाद गुलाब, इलायची, चॉकलेट, वनीला, बटर स्कॉच और प्लेन फ्लेवर में उपलब्ध था।  उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पौष्टीक आहार व दूध अत्यंत आवश्यक है। यह हमारे शरीर को पोषित कर उसे मजबूत बनाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हुए हमारे शरीर को बीमारियों से दूर रखता है। दूध में कैल्शियम होता है जो हड्डियों और दांतो को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इतना ही नही, यह मांसपेशियों के निर्माण में भी योगदान देता है। दूध व्यक्ति को उर्जावान बनाता है और इसका नियमित सेवन हृदय व त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक रहता है। इस मौके पर सुपरवाईजर सुशीला, रेखा देवी, लक्ष्मी देवी, ज्योत्सना, वर्कर मुकेश, सावत्री, ज्योति, शीला आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *