गुरुग्राम पुलिस ने लोगो को दिए करीब 12 लाख 53 हजार रुपयों के ‘दीवाली गिफ्ट’

-आमजन के खोये हुए 61 मोबाईल फोन्स को साईबर सैल की पुलिस टीम ने ढूंढ कर किया बरामद
-डीसीपी ईस्ट मकसूद अहमद सम्मानपूर्वक सौंपे गुम हुए मोबाईल फोन
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने लोगो को उनके गुम हुए मोबाइल फ़ोन ढूंढ़कर उन्हें करीब 12 लाख 53 हजार रुपयों के ‘दीवाली गिफ्ट’ दिए है | इससे पहले भी 02 बार ASI ललित, प्रभारी साईबर सेल पूर्व, गुरुग्राम की टीम द्वारा ये कार्य किया जा चुका है ।
मोबाईल फोन गुम होने पर मोबाईल फोन यूजर्स को होने वाला नुकसान व परेशानियों इत्यादि को मध्यनजर रखते हुए के.के. राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा मोबाईल फोन गुम होने के सम्बन्ध मे आने वाली सभी सूचनाओं पर गुमशुदा रिपोर्ट अंकित करने के साथ ही यह भी आदेश दिए थे कि गुम हुए मोबाईल फोन्स को पुलिस तकनीकी का प्रयोग करके उन्हें ढून्ढकर बरामद करें व मोबाईल फोन के असली मालिक को उसके मोबाईल फोन को दिलाया जाए।
ASI ललित, प्रभारी साईबर सैल पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम को प्राप्त हुई मोबाईल फोन गुमशुदा रिपोर्टो पर कार्य करते हुए आमजन के गुम हुए 61 मोबाईल फोन्स को ढूँढ कर बरामद करने में फिर से बङी सफलता हासिल की है। ढूढ़कर बरामद किए गए इन मोबाईल फोन्स की अनुमानित कीमत 12 लाख 53 हजार रुपए है। इस अनूठी पहल के आयोजन के दौरान डीसीपी मकसूद अहमद ने कहा कि यह एक छोटी शुरुआत है लेकिन इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
स्मरण रहे कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा इससे पहले भी कई बार आमजन के गुम हुए मोबाईल फोन्स, जिन्हें साईबर सैल, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा ढूढ़ कर बरामद किया गया था। साईबर सैल, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा ढूंढ कर बरामद किए गए इन मोबाईल फोन्स के असली मालिकों को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाईल फोन्स को उन्हें सम्मानपूर्वक सौंपा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *