छात्रा से फेसबुक पर दोस्ती कर दुष्कर्म
गुरुग्राम : फेसबुक पर छात्रा से दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर बजघेडा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। और गुरुग्राम में स्थित एक कॉलोनी में रहती है। कुछ समय पहले फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती शामली उत्तर प्रदेश के गांव कैराना निवासी अयाज राही से हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। उसके बाद अयाज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन पहले अयाज ने छात्रा को शामली में अपने गांव बुलवाया। यहां उसका मोबाइल छीनकर उसमें मौजूद अपनी फोटो व अन्य डाटा डिलीट कर दिया। छात्रा से मारपीट कर वापस भेज दिया। इस संबंध में छात्रा ने शामली में भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 31 अक्तूबर को आरोपी अयाज दोबारा गुरुग्राम स्थित छात्रा के घर पर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को भेजा गया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।