आग से करीब 100 एकड़ फसल हुई राख

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव खंडेवला में बुधवार देर रात्रि अज्ञात कारणों से खेतों में लगी बाजरे की पूलियों में आग लग गई। आग ने इतना विकराल रुप धारण कर लिया कि देखते ही देखते दर्जनों किसानों की करीब 100 एकड़ की बाजरे की पुलिया राख में तबदील होती नजर आई। आधा दर्जन दमकल विभाग की गाडियों व ग्रामीणों के भरसक प्रयास के घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने मौका मुआयना के बाद जांच शुरु कर दी है। समाचार लिखे जाने तक आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया था।
जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 10 बजे ग्रामीणों में अचानक अफरातफरी का माहौल बन गया और सरकारी भूमि व साथ लगते खेतों में पशुचारे के लिए अलग अलग ढेर के रुप में दर्जनों किसानों द्वारा एकत्रित की गई बाजरे की पूलियों में आग लग गई। किसानों ने अपनी बाजरे की पुलियों को ग्रामीणों की मदद से बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाये। किसानों की माने तो उन्हे लाखों रुपए की नुक्सान उठाना पडेगा। उन्होंने सरकार से आगजनी में हुए नुक्सान की भरपाई के लिए गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *