हरियाणा में ‘जहरीले चारे’ का सेवन करने से 70 मवेशियों की मौत
चंडीगढ़ : माता मनसा देवी गोधाम में कथित तौर पर ‘जहरीले चारे’ का सेवन करने के से लगभग 70 मवेशियों की मौत हो गई। यह गोधाम पंचकूला गौशाला ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि चारा खाने के बाद मवेशियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गायों की मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों को संदेह है कि गायों को दूषित चारा खिलाया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बीच, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने मामले का जायजा लेने के लिए गौशाला का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस मामले की जांच करें। पशुपालन और डेयरी, हरियाणा के उप निदेशक डॉ. अनिल बनवाला ने कहा कि चारे के नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज, हिसार भेजा गया है।